मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का बेतुका बयान, MP में किसी भी किसान ने नहीं की आत्महत्या

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी आज ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है.

BJP Kisan Morcha state president said that no farmer committed suicide in MP
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Mar 25, 2021, 3:33 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी किसान मोर्चा के नवायुक्त प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी आज ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. ग्वालियर में पहले दौरे पर ही प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को मीडिया ने अपने सवालों में घेर लिया. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि मध्यप्रदेश में किसानों ने इस साल कितनी आत्महत्या की है तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आंकड़े अभी तक न तो प्रशासनिक स्तर तक आए हैं और ना ही इनके बारे में अभी कोई जानकारी है. उन्होंने कहा कि अभी तक मध्यप्रदेश में किसी भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है, इसलिए आंकड़ा सामने नहीं आया है.

दर्शन सिंह चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ग्वालियर में पहला दौरा

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दर्शन सिंह चौधरी आज पहली बार ग्वालियर पहुंचे. बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित कई नेताओं से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर मध्य प्रदेश जनपद विकास की राह पर चल रहा है. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार योजनाएं ला रही है, ताकि हम पूरे देश भर में मध्य प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बना सके.

मंडियों की खुली नीलामी में लुट रहा अन्नदाता, कैसे हो गुजारा

मीडिया के सवालों में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष

मध्यप्रदेश में अभी तक कितने जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है, इस बार में दर्शन सिंह ने कहा कि इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है. अगर आपको जानकारी लेना है तो नेट पर सर्च कर सकते हैं. उसके बाद जब उनसे पूछा गया कि मध्यप्रदेश में अब तक कितने किसानों ने आत्महत्या की है तो उन्होंने कहा इसकी जानकारी मुझे नहीं है अभी तक इसका आंकड़ा नहीं आया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details