मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर ने पत्नी के साथ किया मतदान - एमपी न्यूज

बीजेपी प्रत्याशी और ग्वालियर के मेयर विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी पत्नी सहित नई सड़क के तेरहपंथी धर्मशाला में मतदान किया.

विवेक नारायण शेजवलकर ने पत्नी के साथ किया मतदान

By

Published : May 12, 2019, 10:42 AM IST

Updated : May 12, 2019, 11:54 AM IST

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी और ग्वालियर के मेयर विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी पत्नी सहित नई सड़क के तेरहपंथी धर्मशाला में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जनता मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाह रही है. इसलिए वह भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे.

विवेक नारायण शेजवलकर ने पत्नी के साथ किया मतदान
बता दें कि महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के पिता स्वर्गीय नारायण कृष्ण शेजवलकर 1977 और 1980 में ग्वालियर के लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्हें भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक माना जाता है. संघ के प्रभाव वाले शेजवलकर परिवार पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से ज्यादा स्वयंसेवकों का खासा प्रभाव है. यही कारण है कि उनके चुनाव प्रचार में भाजपा के बड़े नेताओं में से किसी ने खुलकर हिस्सा नहीं लिया. लेकिन अपने पिता और अपनी व्यक्तिगत छवि के सहारे विवेक नारायण शेजवलकर चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में भरी मतों से जीतने का दावा किया.
Last Updated : May 12, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details