ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिंधिया छतरी पर पहुंचे. यहां पर विवेक नारायण ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जीत का आशीर्वाद मांगा. छत्री पर विवेक नारायण के साथ पूर्व मंत्री माया सिंह और विधायक भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे.
बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण पहुंचे सिंधिया छतरी, राजमाता विजयाराजे की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल - ग्वालियर
बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिंधिया छतरी पहुंचे. जहां उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जीत का आशीर्वाद मांगा.
विवेक नारायण पहुंचे सिंधिया छतरी
विवेक नारायण शेजवलकर से जब मीडिया ने सवाल किया, तो उनका कहना है कि कौन नेता किस पार्टी से है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर के विकास के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही वह ग्वालियर के सांसद भी रहे हैं, इसलिए नामांकन फॉर्म जमा करने से पहले वे यहां आए हैं. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण सिंधिया महल के करीबी माने जाते हैं. साथ ही मराठा होने के नाते महल से उनका लगाव कई बार देखा जा सकता है.