मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदूक की नोक पर सराफा कारोबारी से लाखों की लूट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - GWALIOR NEWS

रविवार का रात एक सराफा कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने लाखों रुपए लूट लिए. बदमाशों ने कट्टे की नोक पर इस वारदात को अंजाम दिया. लूट के दौरान गोली लगने से कारोबारी घायल हो गया.

bike-riding-miscreants-looted-10-tola-gold-including-70-thousand-at-gunpoint
बंदूक की नोक पर सराफा कारोबारी से लूट

By

Published : Dec 30, 2019, 4:22 PM IST

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के गेरुवाला बंगला निवासी सराफा व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की रात लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने सराफा कारोबारी को गोली मारकर 65 हजार रुपए कैश समेत दस तोला सोना लूट लिया. लुटेरों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वो अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था. पूरी वारदात पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बंदूक की नोक पर सराफा कारोबारी से लूट

मुरार थाना क्षेत्र के गेरुवाला बंगला गली निवासी अरुण सोनी की सदर बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. रविवार रात 9 बजे वो अपनी दुकान बंद कर बैग में 65 हजार नगद और 10 तोला सोना लेकर घर जा रहे थे, घर के पास ही मोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर कट्टे से फायर कर दिया. गोली लगने से अरूण घायल हो गए और बदमाश उनका बैग छीनकर भाग गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें बदमाश लूट की वारदात करते नजर आए. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details