मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन, ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, गोविंद मुजाल्दा और अशोक सिंह ने भरा पर्चा

खरगोन में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द मुजाल्दा ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं ग्वालियर में भी कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने पत्नी के साथ अचलेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नामांकन भरा.

खरगोन, ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

By

Published : Apr 24, 2019, 2:31 PM IST

खरगोन\ग्वालियर। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. गोविन्द मुजाल्दा ने आज खरगोन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. गोविन्द मुजाल्दा ने लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और आवागमन के लिए रेलवे लाइन बनवाने का वादा किया. वहीं ग्वालियर में भी कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया.

ग्वालियर में नॉमिनेशन से पहले अशोक सिंह ने की पूजा-अर्चना


ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. इससे पहले सिंधिया परिवार की छतरी पर पहुंचकर उन्होंने पुष्प अर्पित किए. उसके बाद अचलेश्वर मंदिर से अपनी पत्नी और कांग्रेस के नेताओं के साथ पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने एक रोड शो किया. रोड शो में कांग्रेस के मंत्री लाखन सिंह, विधायक केपी सिंह, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक मुन्ना लाल गोयल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

खरगोन, ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

बीजेपी पर साधा निशाना


अशोक सिंह का कहना है कि चुनाव वे नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि ग्वालियर शहर की जनता बीजेपी की नीतियों के खिलाफ लड़ रही है. क्योंकि बीजेपी ने ग्वालियार की जनता से जिन वादों पर वोट मांगा था, उन्हें अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. आपको बता दें कि 2007 में यहां पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें माधवराव सिंधिया की बहन और बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस के अशोक सिंह को हरा दिया था.
वहीं 2009 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से एक बार फिर यशोधरा राजे को टिकट दिया. उन्होंने एक बार फिर अशोक सिंह को मात दी. 2014 में बीजेपी ने यहां से नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा था. नरेंद्र सिंह तोमर ने अशोक सिंह को पच्चीस हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था. यानि अशोक सिंह कांग्रेस के तीन बार के हारे हुए प्रत्याशी हैं. लेकिन इस बार इनका मुकाबला बीजेपी के विवेक नारायण शेजवलकर से है. ऐसे में देखना होगा कि ग्वालियर लोकसभा सीट का चुनाव किस ओर करवट लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details