मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र के फैसले के विरोध में सड़क पर बैंककर्मी, कहा- मर्जर नहीं ये मर्डर है

केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के विलय के लिए गए फैसले के खिलाफ ग्वालियर में बैंक कर्मचारियों ने विरोध किया. बैंककर्मियों ने हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

बैंक कर्मियों ने किया विरोध

By

Published : Aug 31, 2019, 11:59 PM IST

ग्वालियर। केंद्र सरकार के सरकारी बैंकों के विलय के फैसले के विरोध में ग्वालियर में बैंक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बैंकिंग समय के बाद फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले प्रदर्शन किया.

बैंक कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया

बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि ये सरकारी बैंकों का मर्जर नहीं बल्कि मर्डर है. केंद्र सरकार धीरे-धीरे बैंकों का निजीकरण करना चाहती है. इसलिए बैंकों को लगातार मर्ज करती जा रही है. इससे पहले भी कई बैंक मर्ज किए गए हैं, जिससे निजी बैंकों को फायदा हुआ है.

इन बैंकों में काम करने वाले लोगों पर रोजगार के संकट मंडराने लगे हैं. अब सरकार फिर से एक बार बैंकों के मर्जर के बारे में ऐलान कर चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज तो बैंक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध जताया है, लेकिन केंद्र सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में बैंक कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details