ग्वालियर।कोरोना संक्रमण को लेकर अब विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. स्वास्थ्य सेवा में निरंतर हो रही गिरावट के मद्देनजर ग्वालियर पूर्व के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध कराएं.
ग्वालियर में कोरोना की बदत्तर स्थिति, कांग्रेस ने सीएम को इस बात पर घेरा - कोरोना से बीजेपी नेता की मौत
दरअसल ग्वालियर में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति बदतर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता राजकुमार बंसल ने ऑक्सीजन के अभाव में शुक्रवार की रात दम तोड़ दिया. इसी तरह सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की स्थिति ऑक्सीजन के अभाव में खराब होती जा रही है.
प्रशासन का दावा, ग्वालियर में है पर्याप्त ऑक्सीजन और रेमडेसिविर, घबराए नहीं...
- कांग्रेस विधायक ने की सीएम से मांग
सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी मरीजों के परिजनों को सिर्फ आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए सरकार अपने अफसरों को निर्देशित करें कि हर हाल में जरूरी दवाएं ऑक्सीजन और उपकरण लोगों को मुहैया कराए जाएं, उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते प्रबंधन ने मरीजों के परिजनों से उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का आग्रह किया, इससे मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई लोगों के फोन उनके पास आने लगे क्योंकि अधिकारी फोन नहीं उठा रहे थे. अस्पताल प्रबंधन भी मरीजों की स्थिति को लेकर भारी दबाव में हैं इसलिए सभी सरकारी मशीनरी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटे सरकार की तरफ से ऐसे आदेश जारी होने चाहिए.