ग्वालियर। पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय सिंह यादव और श्योपुर जनपद सीईओ जोशुआ पीटर के बीच हुई गरमा गरम बहस और गाली-गलौच को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चंबल रेंज के आईजी से मिला और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने मंत्री के भतीजे के खिलाफ दर्ज मामले को खत्म करने की मांग की. इस दौरान आईजी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.
दरअसल, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय सिंह और श्योपुर के जनपद सीईओ पीटर के बीच टेलीफोन पर हुई गर्मागर्म बहस का ऑडियो वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल ऑडियो में मंत्री के भतीजे संजय सिंह जनपद सीईओ को पीटने और सबक सिखाने की बात कह रहे हैं. जनपद सीईओ भी उन्हें तू तड़ाक करके बोल रहे है. इस मामले में जनपद सीईओ की शिकायत पर विजयपुर थाने में संजय सिंह और उसके साथी के खिलाफ कथित रूप से धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.