मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मवेशियों को अपने ऊपर से निकलवाने की प्रथा का पशुपालन मंत्री ने किया विरोध - प्रथा

प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में मवेशियों को अपने ऊपर से गुजारने की रूढ़िवादी परंपरा है वह खुद इसका विरोध करते हैं.

मवेशियों को अपने से निकलवाने की प्रथा का पशुपालन मंत्री ने किया विरोध

By

Published : Oct 28, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 8:32 PM IST

ग्वालियर। देश में त्योहारों के मौके पर मान्यताओं के नाम पर कई सारी प्रथाएं प्रचलन में हैं. इन्हीं में एक है मवेशियों को अपने ऊपर से गुजारने वाली रूढ़िवादी परंपरा. जिसमें व्यक्ति अपनी मन्नत पूरी करने के लिए मवेशियों को अपने ऊपर से निकालवाता है. लेकिन प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव इस प्रथा के विरोध में उतर आए हैं.

मवेशियों को अपने ऊपर से निकलवाने की प्रथा का पशुपालन मंत्री ने किया विरोध

पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई ग्रामीण इलाकों में मवेशियों को ऊपर से गुजारवाने की परंपरा आज भी जारी है. मंत्री ने कहा कि वह इसका व्यक्तिगत विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि वे इसका विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि बार बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं.

मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में यह परंपरा जारी है उसके लिए स्थानीय कलेक्टरों को निर्देशित किया जाएगा कि वह इस प्रथा पर लगाम लगाए. मंत्री लाखन सिंह यादन ने कहा कि इसके लिए आयोजन कर्ताओं को भी समझाइश दी जाएगी वे इस प्रथा को बंद करें.

परंपरा को बताया गलत
मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि उज्जैन सहित कई इलाकों में छोड़ा जैसी परंपराएं हैं जो गलत है. कई लोग गाय को अपने ऊपर से निकालते हैं यह पुरानी परंपरा है. क्योंकि इसमें कई बार दुर्घटना का अंदेशा रहता है इसलिए वे भविष्य में इस कुप्रथा को रोकने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 28, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details