ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को आयोजित राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के विस्तार कार्यक्रम के भूमि पूजन की तैयारियों का शनिवार को जायजा लिया. भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर सहित प्रदेश के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सांसद यहां मौजूद रहेंगे. amit shah gwalior visit, amit shah shilanyas international airport, shah visit scindia palace
रविवारो को ग्वालियर आएंगे अमित शाह:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रविवार का दिन बेहद खास होगा. इस दिन उनकी दादी के नाम पर दर्ज राजमाता विजया राजे सिंधिया विमानतल का 500 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार होने जा रहा है. यह देश के बड़े विमान तलों में गिना जाएगा. क्षेत्र की विशेषताओं को समेटे विमानतल का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय में मराठा इतिहास पर आधारित एक गैलरी का भी गृहमंत्री शुभारंभ करेंगे. जिसमें मराठाओं के शौर्य पराक्रम उनकी राष्ट्रवादी सोच और बलिदान के बारे में यह गैलरी अपने आप में अनूठी एवं इतिहास का दर्शन कराने वाली होगी. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापार मेला परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें.