ग्वालियर। जयारोग्य हॉस्पिटल में एक एंबुलेंस वैन में अचानक आग लग गई और इस आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया जिससे वैन जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि ये आग वैन में शार्ट सर्किट के चलते लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, गनीमत रही कि वैन में कोइ मरीज़ नहीं था.
ग्वालियर: शॉर्ट सर्किट से अचानक एम्बुलेंस वैन में लगी आग - जेएच कैंपस
ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल में एक एम्बुलेंस वैन में शार्टसर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते वैन जलकर राख हो गई.
एंबुलेंस में लगी आग
वहीं, इस घटना को लेकर एंबुलेंस वैन चालक का कहना है कि रोज की तरह वह घर से मारुति वैन को लेकर अस्पताल के कैंपस आया था और जब उसने वैन को चालू किया तो उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और वैन में आग लग गई.