मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

असम और बंगाल में कृषि मंत्री ने किया जीत का दावा - बंगाल चुनाव 2021

एमपी के ग्वालियर में शनिवार को असम और पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के हो रहे मतदान को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि असम में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है, उम्मीद है कि फिर से वहां भाजपा की सरकार ही बनेगी. वेस्ट बंगाल को लेकर उन्होंने कहा कि वहां सरकार के संरक्षण में अराजकता चल रही है.

नरेंद्र सिंह तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Mar 27, 2021, 2:00 PM IST

ग्वालियर।बंगाल और असम में हो रहे मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बंगाल और असम में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. मैं अभी गुवाहाटी से सीधा यहीं आया हूं. उन्होंने कहा कि असम में पहले हमारी सरकार थी और सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है.

केंद्रीय मंत्री ने लगाई जीत की उम्मीद.

'सरकार के संरक्षण में चल रही अराजकता'
पश्चिम बंगाल में हो रहे मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा बंगाल में जिस प्रकार की अराजकता सरकार के संरक्षण में चल रही है, उससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि अबकी बार हमारी सरकार ही बनेगी. पश्चिम बंगाल चुनाव के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय द्वारा होलिका दहन को रोकने को अनुचित बताने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना इस समय सबसे प्राथमिकता पर है. आम आदमी की सुरक्षा की दृष्टि से प्रोटोकॉल बनाया गया है. उसका पालन करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः 'बंगाल में 'दीदी' की विदाई तय, BJP की सरकार पूरे बहुमत से बनेगी'

कृषि कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान आंदोलन के नेता जिस दिन चाहेंगे, उनको रास्ता निकालना है. सरकार उनसे बात करके रास्ता निकाल देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details