ग्वालियर।कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. जिसमें जिले में जनता को थोड़ी और छूट देने पर विचार-विमर्श किया गया. सभी से सुझाव लेने के बाद सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी वर्चुअल मीटिंग की. सांसद ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कुछ और छूट दिए जाने का प्रस्ताव भी भेजा है.
खुल सकते हैं जिम-मॉल और रेस्टोरेंट बैठक में जनता को छूट देने पर चर्चा
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में जनता को काफी छूट देने पर चर्चा की गई. जिसमें बाजार की गतिविधियों को शाम 5 बजे की जगह अब रात 8 बजे तक बढ़ाए जाने समेत मॉल, जिम और रेस्टोरेंट्स खोलने का भी प्रस्ताव शामिल है. हालांकि एक बार में 50 फीसदी से ज्यादा लोग इन गतिविधियों में शामिल नहीं हों, इन बातों का ध्यान रखे जाने का भी आश्वासन दिया गया है.
जिला प्रशासन का कहना है कि राज्य शासन को आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के सुझाव भेज दिए गए हैं. अब शासन की गाइडलाइन के हिसाब से आगे की बैठक में छूट दिए जाने पर विचार होगा. लेकिन प्रशासन ने माना है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले घटने के साथ ही कुछ नए प्रावधान कर छूट दी जाएंगी और उनकी समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी.
कोरोना से मौत के आकड़ें छिपा रही सरकार : कांग्रेस विधायक vipin wankhede
जिला प्रशासन ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता लागू रहेगी और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा. कलेक्टर ने बताया, बाजार में भीड़ बढ़ने की शिकायत मिली है, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. राजस्व पुलिस और स्वास्थ्य अमले को अलग-अलग स्थानों पर नियमित चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसके साथ ही कहा कि यदि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचना है, तो गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.