ग्वालियर।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों का आक्रोश प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए राउंड द क्लॉक कई प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. कलेक्टर ने अपने अफसरों को ऑक्सीजन मैनेजमेंट का साथ ही मरीजों की दवा और बेड संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष रुप से सतर्क रहने को कहा है.
उन्होंने विशेष रूप से ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है, कि वे सबसे पहले गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यह इंजेक्शन उपलब्ध कराएं. जिला प्रशासन का मानना है कि जिस अनुपात में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की मांग है उसके अनुरूप अभी उपलब्धता नहीं है. इसलिए नियंत्रित ढंग से लोगों को यह सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 900 बिस्तरों वाले तीन आइसोलेशन सेंटर बनकर तैयार हैं, वहां मरीजों को भर्ती भी कर लिया गया है.