मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मांग के अनुरूप नहीं हो रही ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की आपूर्ति: प्रशासन

कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कलेक्टर ने मरीजों को सही उपचार मुहैया करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है.

ग्वालियर प्रशासन
ग्वालियर प्रशासन

By

Published : Apr 27, 2021, 6:11 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 7:28 AM IST

ग्वालियर।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों का आक्रोश प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए राउंड द क्लॉक कई प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. कलेक्टर ने अपने अफसरों को ऑक्सीजन मैनेजमेंट का साथ ही मरीजों की दवा और बेड संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष रुप से सतर्क रहने को कहा है.

ग्वालियर प्रशासन
कलेक्टर ने अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

उन्होंने विशेष रूप से ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है, कि वे सबसे पहले गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यह इंजेक्शन उपलब्ध कराएं. जिला प्रशासन का मानना है कि जिस अनुपात में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की मांग है उसके अनुरूप अभी उपलब्धता नहीं है. इसलिए नियंत्रित ढंग से लोगों को यह सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 900 बिस्तरों वाले तीन आइसोलेशन सेंटर बनकर तैयार हैं, वहां मरीजों को भर्ती भी कर लिया गया है.


नगर विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील


नए सिरे से लागू की व्यवस्थाएं

कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार. नायब तहसीलदार और शिक्षा विभाग के लोगों को इस महामारी के दौर में जिम्मेदारी के साथ लगाया है. साथ ही लोगों को उचित एवं जल्दी राहत देने के निर्देश दिए हैं. पिछले दिनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सत्तारूढ़ दल के लोगों के अलावा आम लोगों के आक्रोश का भी जिला प्रशासन के अफसरों को सामना करना पड़ा है. इसलिए जिला प्रशासन ने नए सिरे से व्यवस्थाएं लागू की हैं.

Last Updated : Apr 27, 2021, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details