मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केबल ऑपरेटर्स ने खत्म की भूख हड़ताल, प्रशासन ने जल्द निराकरण का दिया भरोसा

मध्यप्रदेश केबल टीवी एंड ब्रॉडबैंड ओनर एसोसिएशन ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है. प्रशासन ने उन्हें जल्द निराकरण का भरोसा दिया है. केबल ऑपरेटर का कहना है कि केंद्र सरकार और ट्राई द्वारा दी गई छूट पर ऑपरेटर और जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ा है

केबल ऑपरेटर की खत्म हुई भूख हड़ताल

By

Published : Mar 13, 2019, 11:11 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश केबल टीवी एंड ब्रॉडबैंड ओनर एसोसिएशन ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है. प्रशासन ने उन्हें जल्द निराकरण का भरोसा दिया है. केबल ऑपरेटर का कहना है कि केंद्र सरकार और ट्राई द्वारा दी गई छूट पर ऑपरेटर और जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.


प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भूख हड़ताल पर बैठे केबल एसोसिएशन के एक युवक की हालत बिगड़ रही है. जिस पर प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद युवक फारुख की भूख हड़ताल खत्म की. प्रशासन ने केबल ऑपरेटरों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को उच्च स्तर पर अवगत कराया जाएगा और जल्द निराकरण की कोशिश की जाएगी.

प्रशासन ने बंद कराई केबल ऑपरेटर की भूख हड़ताल


केबल टीवी व ब्रॉडबैंड ऑनर्स एसोसिएशन 9 मार्च से भूख हड़ताल कर रहा था. एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि हमारी मांगों का जल्द ही निराकरण नहीं हुआ तो वो फिर से भूख हड़ताल करेंगे. वहीं मामले में अधिकारी का कहना है कि एसोसिएशन के लोगों की मांगों का पत्र प्रशासन के उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है जिससे समस्याओं का निराकरण जल्द किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details