ग्वालियर। जिले में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो चुका है. यही वजह है कि जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम में शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर 'रुको-रुको अभियान' चला रही है. इसी कड़ी में शहर के फूलबाग चौराहे पर प्रशासन की टीम ने उन लोगों को पकड़ा जो बिना मास्क के घूम रहे थे. इन लोगों को पढ़ने के बाद इन्हें खुली जेल में ले जाया गया. जहां उनसे कोरोना के ऊपर निबंध लिखवाया गया. नोडल अधिकारी राजीव सिंह ने आज फूलबाग चौराहे से कुल 63 लोगों को पकड़ा है और उसके बाद उन्हें गाड़ी में बैठाकर खुली जेल लाया गया. जहां उन्हें 2 घंटे खुली जेल में बैठाकर और उसके बाद उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया.
होली के बाद अब रंगपंचमी का रंग पड़ा फीका, तिलक लगाकर मनाया त्योहार
खुली जेल है कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम है जिसे खुली जेल बनाई गई है. जिला प्रशासन की टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर उन लोगों को पकड़ रही है जो बिना मास्क की घूम रहे हैं. उसके बाद उन्हें पकड़कर खुली जेल में लाया जाता है, उसके बाद उनसे कोरोना के ऊपर लिखवाया जाता है. खुली जेल यानी रूप सिंह स्टेडियम में 2 घंटे रखने के बाद उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया जाता है.
कोरोना बीमारी और बचाव पर लिखवाया निबंध बिना मास्क पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शहर के अलग-अलग स्थानों पर टीमें उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो बिना मास्क के बाजार में घूम रहे हैं. उसके बाद उन पर चलानी कार्रवाई की जाती है या फिर उन्हें वाहन के द्वारा खुली जेल में लाया जाता है और उनको 2 घंटे तक रखा जाता है उसके बाद उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया जाता है. आज नोडल अधिकारी राजीव सिंह के नेतृत्व में फुलबाग और विक्टोरिया मार्केट के पास 63 लोगों को बिना मास्क लगाएं घूमते हुए पकड़ा गया. इनमें से 26 लोग शिक्षक थे उसके बाद उन्हें खुली जेल लाया गया और निबंध लिखवाया गया.