ग्वालियर: नाबालिग लड़की के अपरहण और दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने ससुराल पहुंचने से पहले ही दबोच लिया. घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने खेत में कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से आरोपी भाग नहीं सका. आरोपी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में एक मुख्य आरोपी अजय गोयल को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था. हस्तिनापुर थाना प्रभारी एसएस परमार के मुताबिक, सूचना मिली थी कि तीन हजार रुपए का इनामी बदमाश तिराहे पर देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस एएसआई वीर सिंह प्रधान, आरक्षक वकील सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र और केपी सिंह तोमर को संदेही आरोपी को दबोचने के लिए रवाना किया गया.
Gwalior Crime News: अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को 4 महीने बाद किया गिरफ्तार, जीजा साले ने मिलकर दिया घटना को अंजाम - ग्वालियर में अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर के हस्तिनापुर में नाबालिग के किडनैप और दुष्कर्म के आरोपी को 4 महीने बाद गिरफ्तार किया है. जीजा साले ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था.
MUST READ क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
- कटनी में डॉक्टर्स पर मृत गर्भवती महिला का इलाज करते रहने का आरोप, परिजनों का हंगामा
- Gwalior News: पुलिस की पकड़ में आए दो शातिर वाहन चोर, 6 बाइक बरामद
- Gwalior Crime News: आपसी विवाद में गार्डन संचालक पर फायरिंग, आरोपी फरार
- Burhanpur News: पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बन कर रहे थे ब्लैकमेल, 3 पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार
पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार:एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, "पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा. जिसका पीछा किया तो संदेही युवक खेतों में घुस गया. आरोपी को खेत में जाते ही पुलिस भी उसके पीछे खेत में पहुंची और आरोपी को दबोच लिया. दोनों आरोपी अजय गोयल और मोंटी आपस में जीजा साले लगते हैं. घटना जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 4 महीने पहले घटित हुई थी. जब एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. युवक ने अपने जीजा के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया था. लड़की को भगाने वाले युवक अजय गोयल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि जीजा मोंटी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है."