मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोवंशों का बनेगा आधार कार्ड, अब उनकी भी होगी खास पहचान - ग्वालियर

ग्वालियर स्थित संभाग की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला के गोवंशों का अब आदार कार्ड बनाया जाएगा, ताकि इन्हें आइडेंटिफाई करने, नस्ल सुधारने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में आसानी होगी.

गोवंशों का बनेगा आधार कार्ड

By

Published : Apr 25, 2019, 1:52 PM IST

ग्वालियर| अभी तक आपने इंसानों के ही आधार कार्ड बनते सुना होगा, लेकिन अब जानवरों के भी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. ग्वालियर संभाग की सबसे बड़ी 'आदर्श गौशाला' में अब गोवंशों का भी आधार कार्ड बनाया जाएगा.

दरअसल इस समय गौशाला का आलम ये है कि यहां गोवंश की संख्या क्षमता से अधिक हो गई है. अब आधार कार्ड बनने से गोवंशों को आइडेंटिफाई करने, नस्ल सुधारने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में आसानी होगी. जिला प्रशासन की पहल पर गौशाला में मौजूद सभी गोवंश का आधार कार्ड बनाया जाएगा.

गोवंशों का बनेगा आधार कार्ड

गोवंश का आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशासन ने नियमावली जारी कर दी है. जिसके अनुसार 3 साल से अधिक उम्र के गोवंश का आधार कार्ड बनाया जाएगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 2 महीने की समय सीमा जारी की है. इसके साथ ही गौशाला के अंदर अब पेयजल के लिए नई पाइप लाइन डालने का काम भी शुरू होने वाला है.

जानकारी के अनुसार ग्वालियर आदर्श गौशाला में 6 हजार से अधिक गौवंश की देखरेख की जा रही है जो कि काफी अधिक हैं. ऐसे में जिला प्रशासन जल्द ही गौशाला के क्षेत्रफल में विस्तार करने जा रहा है. वहीं गौवंश के बनाए जा रहे आधार कार्ड से गायों को होने वाली बीमारियों के आंकड़े को इकट्ठा कर उन्हें दूर करने में भी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details