ग्वालियर। शादी का झांसा देकर लड़कियों की तस्करी करने वाली 30 हजार की इनामी महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पांच नाबालिग लड़कियों को विवाह के नाम पर बेचने की बात भी कबूली है. आरोपी महिला लड़कियों को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में बेच देती थी. वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर घर से भागी लड़कियों को टारगेट करती थी. फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.
शादी का झांसा देकर लड़कियों को बेचने वाली महिला गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 हजार की इनामी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला लड़कियों को शादी के नाम पर बहला फुसलाकर उनकी तस्करी करती थी.
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी महिला रेलवे स्टेशन के आसपास देखी गई है. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को घेराबंदी कर दबोच लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने पांच नाबालिग लड़कियों का षडयंत्र पूर्वक विवाह कराया है. साथ ही ये भी बताया कि वो एक गिरोह के साथ काम करती है, जिसमें कुछ लोग रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रहकर घर से भागी हुई लड़कियों पर नजर रखते हैं. उन्हें बहला-फुसलाकर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में शादी करवाने के नाम पर बेच देते हैं. फिलहाल पुलिस उन पांचों लड़कियों के संबंध में विस्तृत रूप से आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.