मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के मंत्री लाखन सिंह ने किया 6 और बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने का दावा - एमपी न्यूज

कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह ने कहा है कि बीजेपी के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. इस बयान ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है.

कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह

By

Published : Jul 30, 2019, 3:25 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों के बीच कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह ने छह और बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है. मंत्री लाखन सिंह के इस बयान ने सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है. कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी का दांव उल्टा पड़ गया है.

मंत्री लाखन सिंह के बयान ने मचाई हलचल


गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कर्नाटक के बाद बंगाल, बंगाल के बाद मध्यप्रदेश का नंबर होगा, जिसमें बीजेपी सत्ता परिवर्तन करेगी. कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में लाखन सिंह ने ये पलटवार किया है.


आयकर विभाग द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव में आय और संपत्ति के ब्योरे में गड़बड़ी को लेकर जारी नोटिस के सवाल पर उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को कोई गलत जानकारी मिल गई है, जिसके चलते उन्होंने नोटिस जारी किया है. आज ही आयकर विभाग को अपना जवाब वे पेश कर देंगे.


प्रदेश में सामने आ रहे मिलावटखोरी के मामले में मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि उनके प्रभार वाले जिले मुरैना में सबसे अधिक मिलावटखोर सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें बीजेपी के नेताओं का वरदहस्त मिला हुआ था, लेकिन उनकी जानकारी में आते ही उन्होंने मुरैना के सभी इलाकों में अधिकारियों को लगातार छापामार कार्रवाई कर मिलावटखोरी को बंद कराने के निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details