ग्वालियर। ऐसोटेक कंपनी के मैनेजर और डायरेक्टर ने फ्लैट बेचने के नाम पर महिला को 45 लाख रुपए का चूना लगा दिया, जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, विनय नगर बहोड़ापुर निवासी कविता अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज में प्रोफेसर हैं. सात साल पहले उन्होंने एसोटेक कंपनी विंटर हिल्स में प्रोजेक्ट मैनेजर केशव उपाध्याय और डायरेक्टर मनोज श्रीवास्तव से संपर्क किया था. जहां 50 लाख रूपए में एक फ्लैट खरीदने की डील हुई थी, इसके लिए 45 लाख रुपये एडवांस भी दे दिए थे. इस दौरान आरोपियों ने एक एग्रीमेंट तैयार कर सीमा को दिया था, जिसमें लिखा था कि बकाया राशि मिलने पर ही फ्लैट की रजिस्ट्री सीमा के नाम की जाएगी.
महिला प्रोफेसर से 45 लाख की ठगी, 7 साल बाद ऐसे खुला राज
ग्वालियर में महिला प्रोफेसर के साथ 45 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
महिला प्रोफेसर से 45 लाख की ठगी
वहीं जब सीमा ने बकाया रकम देकर रजिस्ट्री की बात कही तो आरोपी बहाना बनाकर टाल मटोल करते रहे, सीमा को जब शक हुआ तो उन्होंने मामले की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि उक्त फ्लैट का एग्रीमेंट किसी दूसके ग्राहक के साथ 45 लाख में हो चुका है, जिसके बाद सीमा ने मामले की शिकायत की. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Jan 16, 2020, 6:15 PM IST