ग्वालियर। क्राइम ब्रांच और इंदरगंज पुलिस ने रुपए लेकर फर्जी जमानत कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जोकि न्यायालय में फर्जी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका के आधार पर जमानत दिलाने का काम कर रहे थे. पकड़े गए आरोपी 10 से 15 हजार रुपए लेकर फर्जी जमानत का इंतजाम करते थे. अरोपियों के पास ऋण पुस्तिकाओं के साथ ही कई अफसरों और विभागों की सील और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है.
योगी की राह पर शिवराज! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज विधानसभा में पेश करेंगे एमपी रिकवरी बिल 2021
फर्जी जमानत गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच और इंदरगंज पुलिस मंगलवार को जिला अदालत के बाहर चौकसी बढ़ा दी थी. मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर क्राइम ब्रांच ने 70 वर्षीय सरगना सहित 3 लोगों को दबोच (3 members of fake bail gang arrested in gwalior) लिया. संदिग्धों की तलाशी लेने पर फर्जी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका के अलावा बड़े अधिकारियों की मुहर और आधार कार्ड मिला है.
फर्जी जमानतदार गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार एसडीएम-तहसीलदार की मुहर बरामद
आरोपियों के पास से 75 फर्जी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका बरामद हुई है, इसके अलावा एक थैले में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सहित कई अफसरों और विभागों की 32 मुहर मिली है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाल ही में इस गिरोह ने 19 ऋण पुस्तिकाओं पर 24 से ज्यादा आरोपियों को जमानत दिलाई है. ये गिरोह जमानत के लिए 10 से 15 हजार रुपए बतौर शुल्क आरोपी से लेता था, उसके बाद फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमानत कराते थे. आरोपियों के पास से ग्वालियर के अलावा अन्य जिलों के भी नकली दस्तावेज मिले हैं.