मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट से मांगी रिमांड - 12 lakh fraud accused arrested in gwalior

ग्वालियर में पड़ाव थाना पुलिस ने 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी है.

धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2019, 9:15 AM IST

ग्वालियर। पड़ाव थाना पुलिस ने ठगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी विपिन चतुर्वेदी भोपाल का रहने वाला है और उस पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने के लिए अनुमति मांगी है. फिलहाल धोखाधड़ी की रकम को बरामद नहीं किया गया है.

12 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

पड़ाव थाने के प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि दीपक शर्मा ने भोपाल निवासी विपिन चतुर्वेदी पर 12 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज कराया है. दीपक और विपिन दोनों ही कारोबारी हैं और काफी लंबे समय से लेन-देन कर रहे हैं. कारोबारी दीपक शर्मा ने कुछ माल का ऑर्डर विपिन चतुर्वेदी को दिया था, जिसका 12 लाख रुपए का भुगतान भी किया गया था.

भुगतान के बाद भी दीपक को ना माल मिला और ना ही उसकी रकम लौटाई गई थी. जिसके चलते ग्वालियर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी विपिन चतुर्वेदी को भोपाल से गिरफ्तार कर ग्वालियर लाया और न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है. जिससे धोखाधड़ी की रकम को आरोपी से पूछताछ कर बरामद किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details