ग्वालियर। छठवे चरण में ग्वालियर संसदीय सीट के लिए मतदान किया गया. इसी दौरान 102 साल की बुजुर्ग महिला अनवरी बेगम ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि सभी को वोट जरूर डालना चाहिए.
ग्वालियर: 102 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, देखें वीडियो - मतदान
छठवे चरण में ग्वालियर संसदीय सीट के लिए मतदान किया गया. इसी दौरान 102 साल की बुजुर्ग महिला अनवरी बेगम ने मतदान किया.102 साल की उम्र में लोकतंत्र के पर्व को मनाने का यह जुनून सभी वर्ग के लोगों को प्रेरित करता है.
102 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
ढोली बुआ के पुल क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला अनवरी बेगम जिनकी उम्र 102 साल है, जो ठीक से न खड़ी हो सकती हैं और न ही चल सकती हैं. ज्यादा सुनाई भी नहीं देता, लेकिन फिर भी इस देश के अगले प्रधानमंत्री को चुनने के लिए वह मतदान बूथ तक पहुंची. अनवरी बेगम का कहना है कि सभी को वोट जरूर डालना चाहिए. 102 साल की उम्र में लोकतंत्र के पर्व को मनाने का यह जुनून सभी वर्ग के लोगों को प्रेरित करता है.