मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा - दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

गुना में आपसी रंजिश में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

murder in enmity
दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

By

Published : Jun 27, 2021, 6:11 PM IST

गुना। शहर के बोहरा कॉम्प्लेक्स में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल के बाहर हंगामा किया. घटना की सूचना लगते ही जिला अस्पताल के बाहर और बोहरा कॉम्पलेक्स मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

आरोपियों की पहचान हुई, तलाश जारी

गुना एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के मामले में हत्याकांड का अंजाम दिया गया है. एसपी ने बताया कि शफीक कुरैशी उर्फ काले खां को बोहरा मस्जिद के बाहर गोली मार दी गई. एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बल को भी रवाना कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल, बोहरा कॉम्प्लेक्स और तलैया मोहल्ला में पुलिस बस तैनात किया गया है.

आपसी रंजिश में हुई हत्या

जिला न्यायालय ने हत्या करने वाले चार आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

शफीक को मारी गई दो गोलियां

बताया जा रहा है कि गुना के बोहरा कॉम्प्लेक्स में शफीक कुरैशी को बाइक पर आए युवकों ने गोली मार दी. गोलीकांड के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शफीक को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान शफीक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शफीक को दो गोलियां लगी थी. शफीक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया. स्थिति को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details