गुना:कोविड-19 वैक्सीन की गतिविधियों और सुगम क्रियान्वयन के साथ ही अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है. टास्क फोर्स का काम जिले में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की समस्त प्रक्रियाओं का समग्र प्रबंधन करने का होगा.
कोरोना वैक्सीन की गतिविधियों को लेकर टास्क फोर्स गठित, कलेक्टर की अध्यक्षता में हर हफ्ते होगी बैठक
गुना में कोविड-19 वैक्सीन की गतिविधियों और सुगम क्रियान्वयन के साथ ही अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है. समिति की बैठक हफ्ते में एक बार आयोजित की जाएगी.
समिति में ये लोग हैं शामिल
गठित समिति में कलेक्टर पुरूषोत्तम अध्यक्ष हैं साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी संयोजक मनोनीत किए गए हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी सदस्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास एवं अवास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जनसंपर्क विभाग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, रेल विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, खनिज विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, एनसीसी, एनएसएस, एनवायकेएस, जिला स्तरीय पार्टनर्स एजेंसी (डब्लयूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, सीएचएआई) तथा धर्म गुरू सदस्य मनोनीत किये गये हैं
हर हफ्ते होगी बैठक
गठित जिला टास्क फोर्स समिति की प्रति सप्ताह बैठक आयोजित करेगी. साथ ही कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इस आशय का जारी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है.