गुना। पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छात्रों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बीएसडब्ल्यू कोर्स को सुचारू रूप से चलाया जाये.
BSW कोर्स नियमित रूप से चलाने के लिए छात्रों ने CM को लिखा पत्र, कलेक्टर से भी मिले - जन अभियान परिषद
पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छात्रों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बीएसडब्ल्यू कोर्स को सुचारू रूप से चलाया जाये
दरअसल, जन अभियान परिषद द्वारा बीएसडब्ल्यू कोर्स संचालित किया जा रहा है. जिसकी मान्यता चित्रकूट यूनिवर्सिटी से ली गई है. पिछले 4 सालों से बीएसडब्ल्यू कोर्स चलाया जा रहा है. जिसमें कई छात्र अध्ययनरत हैं, जबकि लगभग दो महीनों से बंद है. जिसके चलते छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है.
वहीं छात्रों का कहना है कि कम फीस में अच्छी शिक्षा दी जा रही थी, जोकि दो माह से बंद है, इसी के चलते सभी तहसीलों से 30 से ज्यादा छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई कि उनके कोर्स को सही ढंग से चलाया जाये. बता दें जन अभियान परिषद संस्था पर तत्कालीन बीजेपी सरकार के समय गंभीर आरोप लगते रहे हैं. जिसके चलते जन अभियान परिषद कांग्रेस सरकार के टारगेट पर है.