मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेना पर राजनीति करना प्रधानमंत्री मोदी को पड़ेगा बहुत महंगाः सचिन पायलट - गुना

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सेना पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को बहुत महंगा पड़ेगा, जब 23 मई को कांग्रेस के पक्ष में प्रचंड बहुमत आएगा.

सचिन पायलट, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान

By

Published : May 11, 2019, 11:19 AM IST

गुना। जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार देश की सेना पर राजनीति कर रही है, लोकिन जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि सेना पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को महंगा पड़ेगा.

सचिन पायलट, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान


सचिन पायलट ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की लहर है. प्रधानमंत्री कितने ही झूठे भाषण दे लें, विज्ञापन लगवा लें, लेकिन जनता सब जानती है. प्रधानमंत्री के विज्ञापनों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज कोई सा भी टेलीविजन खोलो, हर एक न्यूज चैनल पर सिर्फ मोदी-मोदी चल रहा है, लेकिन देश की जनता यह सब देखकर और सुनकर पक गई है.


सचिन पायलट यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि सेना पर राजनीति करना केंद्र सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा, जब 23 मई को कांग्रेस को प्रचंड बहुमत आएगा. इसके साथ ही हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी घोषणा पत्र उठा लो, उसमें राम मंदिर, धारा 370 और कालाधन ही मुद्दा होगा, लेकिन वे इस पर करते कुछ नहीं हैं, सिर्फ कुछ अस्थायी मुद्दों को जुमला बना देते हैं.


इस दौरान सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि आप मतदाताओं का भी दायित्व है कि एक अच्छे नेता को चुनें. यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप एक जुमलेबाज को न चुनकर ऐसे नेता को चुनें, जो आपके हर सुख-दुख में शामिल हो. उन्होंने कहा कि आपके विश्वास के कारण ही कांग्रेस ने मोना सुस्तानी को उम्मीदवार बनाया है. आपके आशीर्वाद से ही वे आज पंचायत से पार्लियामेंट तक का सफर तय करने जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details