मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेलेंटाइन्स डे पर चूहे मारने वाली दवा खाकर प्रेमिका के घर पहुंचा आशिक, मौके पर हुई मौत - गुना

गुना के रहने वाले समीर ने वैलेंटाइंस डे पर अपनी प्रेमिका के घर पहुंच कर खुदकुशी कर ली. समीर की मौत से आक्रोशित परिजनों ने युवती के घर पहुंच कर तोड़फोड़ करने की कोशिश की. उनकी मांग है कि युवती के ऊपर FIR दर्ज की जाए. इसे देखते हुए पुलिस ने युवती के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

poison

By

Published : Feb 15, 2019, 3:33 PM IST

गुना। वेलेंटाइन्स डे पर जहां एक ओर प्रेमी-प्रेमिका प्यार की कसमें खाते हैं, वहीं कुछ आशिक ऐसे भी हैं जो अपनी दीवानगी को साबित करने के लिए मौत को गले लगा लेते हैं. हम बात कर रहे हैं समीर की जिसने वैलेंटाइंस डे पर अपनी प्रेमिका के घर पहुंच कर खुदकुशी कर ली.

अस्पताल के बाहर खड़े मृतक के परिजन


दरअसल, 22 वर्षीय समीर एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था इसलिए उसने लड़की को मनाने के लिए चूहे मारने वाला जहर खा लिया. इसके बाद वो अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. लेकिन उसे क्या पता था कि वैलेंटाइंस डे को खास बनाने के चक्कर में वो अपनी जान से ही हाथ धो बैठेगा. प्रेमिका के घर पहुंचते ही अचानक समीर की तबीयत बिगड़ गई, लड़की के परिजनों ने पुलिस को फोन कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने समीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल के बाहर खड़े मृतक के परिजन।


समीर की मौत से आक्रोशित परिजनों ने युवती के घर पहुंच कर तोड़फोड़ करने की कोशिश की. उनकी मांग है कि युवती के ऊपर FIR दर्ज की जाए. तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने युवती के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details