मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में नहीं थम रहा महिलाओं पर अत्याचार, पढ़िए गुना की ये खबर - गुना गर्भवती महिला को मारा

गुना में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गर्भवती महिला के कंधे पर उसके देवर को बैठकर तीन किलोमीटर पैदल चलाया गया और उसकी बैट से पिटाई भी की गई.

guna
महिला के कंधे पर देवर को बैठाया

By

Published : Feb 16, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 2:29 PM IST

गुना। मध्यप्रदेश के कई जिलों से आज भी ऐसी खबरें सामने आती हैं, जहां महिलाएं सामाजिक अत्याचार और कुरोतियों का शिकार होती रहती हैं. इन घटनाओं से सामने आता है कि आज भी महिलाओं को समाज में वो ओहदा प्राप्त नहीं है, जो एक पुरूष को प्राप्त है. ऐसा ही एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक महिला के कंधे पर उसके देवर को बैठकर तीन किलोमीटर चलाया.इस दौरान महिला की बैट से पिटाई भी की जा रही थी. गौर करने वाली बात यह है कि महिला पांच महीने गर्भवती है. घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है.

महिला पर अत्याचार

पति को छोड़कर दूसरे युवक के साथ रह रही थी महिला

बमौरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राय स्थित भील समाज की एक महिला की पहली शादी बांसखेड़ी निवासी एक युवक से हुई थी. बाद में वह एक अन्य युवक के साथ सांगई गांव में रहने लगी. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ने की बात कही थी. इसलिए वह युवक के साथ रहने लगी थी. करीब एक माह से वह और युवक पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. जिसकी सूचना उसके पूर्व ससुराल वालों को मिली तो उसके ससुर, जेठ सहित करीब आठ लोग उसके घर आए.

महिलाओं पर अत्याचार

सड़क किनारे पड़ी बुजुर्ग महिला के पैर में रेंग रहे थे कीड़े, जानें क्या है पूरा मामला

महिला के कंधे पर देवर को बैठकर तीन किलोमीटर चलाया

महिला ने बताया कि पहले तो ससुराल वालों ने उससे मारपीट की. घटना के समय उसका पति मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था. वह घर पर अकेली थी. मारपीट के बाद ससुराल वालों ने देवर को उसके कंधे पर बैठा दिया. इसके बाद बांसखेड़ी गांव यानि उसकी पूर्व ससुराल चलने को कहा. यह रास्ता तीन किलोमीटर का है. वहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो जबरदस्ती की. बाद में क्रिकेट के बल्ले से मारते हुए उसे ले जाया गया.

महिला को बैट से मारा

इस घटना के दो-तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. सिरसी पुलिस ने मारपीट की धाराओं में महिला के पूर्व ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कमलनाथ का ट्वीट

पूर्व सीएम ने किया ट्वीट

गुना में महिला के साथ हुए अत्याचार वाली घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि 'प्रदेश के गुना ज़िले के बांसखेड़ी गांव में एक गर्भवती महिला के साथ घटित घटना बेहद शर्मशार करने वाली, इंसानियत व मानवता को तार- तार कर देने वाली. एक गर्भवती महिला के कंधे पर एक युवक को बैठाकर उसका नंगे पैर जुलूस निकाला गया, रास्ते भर उसकी लाठी- डंडो से बेरहमी से पिटाई की गयी.

कमलनाथ का ट्वीट

ये हम कैसे प्रदेश में जी रहे?

पूर्व सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि शिवराज जी, ये हम कैसे प्रदेश में जी रहे हैं, क्या यही आपका सुशासन है? एक महिला के साथ ये कैसा अमानवीय व्यवहार ? एक महिला का जुलूस निकलता रहा और कोई रोकने वाला नहीं ? कहां सोता रहा आपका पुलिस प्रशासन ?

कमलनाथ का ट्वीट

दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई?

तीसरे ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा कि दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो और इस गंभीर मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. महिला को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए. उसका समुचित इलाज सरकार करवाये और उसकी हरसंभव मदद की करे.

नरोत्तम मिश्रा का बयान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए निर्देश

वहीं गुना घटना को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुखद बताते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर गैर जमानती धाराएं लगाई जाएगी. गृह मंत्री ने कहा कि घटना 9 फरवरी की है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details