मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने डेढ़ वर्ष के बच्चे का काटा चालान? जाने सच्चाई...

गुना पुलिस ने बिना मास्क के कार में घुम रहे 35 वर्षीय ड्राइवर का चालान काटा लेकिन ड्राइवर ने अपना नाम बताने की बजाए कार में बैठे डेढ़ साल के बच्चे का नाम बता दिया, जिससे शहर में अफवाह उड़ने लगी कि पुलिस ने डेढ़ साल के बच्चे का चालान काटा है.

One and a half year old child's challan
डेढ़ वर्ष के बच्चे का काटा चालान

By

Published : May 21, 2021, 10:50 PM IST

Updated : May 22, 2021, 2:27 AM IST

गुना। शहर में कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस लगातार सख्ती कर रही है. अनावश्यक कार्यों से घूमने वालों लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. खासकर, जो लोग मास्क लगाए नहीं मिल रहे हैं, उन्हें तुरंत रोका जा रहा है और चालान बनाया जा रहा है. इसी कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें पुलिस की छवि यह बताकर खराब करने की कोशिश की गई कि, गुना पुलिस ने डेढ़ साल के एक बच्चे का चालान काट दिया.

ड्राइवर पर कार्रवाई करेगी पुलिस
  • ड्राइवर ने बताया डेढ़ साल के बच्चे का नाम

दरअसल वाकया कुछ इस प्रकार है कि एलआईसी के पीछे स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक कार सवार पुराना गल्ला मंडी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अम्बेडकर भवन चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार सवार को रोका और मास्क नहीं लगाने पर चालान बना दिया. ड्राइवर ने पुलिस को गुमराह करते हुए अपने बजाए उसके साथ सीट पर बैठे डेढ़ वर्षीय बच्चे पुरु जैन का नाम बता दिया. पुलिस ने चालान काटते समय आईडी नहीं देखी और बच्चे के नाम का चालान बना दिया.

बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आए ऊर्जा मंत्री, मूकदर्शक बनी रहीं पुलिस

  • ड्राइवर पर कार्रवाई करेगी पुलिस

शहर में इस तरह की चर्चा होने लगी कि पुलिस ने डेढ़ साल के बच्चे का चालान काट दिया. हालांकि पुलिस ने ड्राइवर को 100 रुपए के चालान की रसीद बनाई है, उसमें साफ लिखा हुआ है कि 35 वर्षीय व्यक्ति का चालान काटा जा रहा है. ऐसे में ड्राइवर की इस हरकत को गुना पुलिस ने गंभीरता से लिया है और एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने ड्राइवर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की बात कही है. दरअसल, गुना में पुलिस की सख्ती की वजह से कोरोना के मामले बेहद कम है. ऐसे में पुलिस की छवि इस तरह खराब करने की वजह से मेहनत पर पानी फिर सकता है.

Last Updated : May 22, 2021, 2:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details