गुना। शहर में कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस लगातार सख्ती कर रही है. अनावश्यक कार्यों से घूमने वालों लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. खासकर, जो लोग मास्क लगाए नहीं मिल रहे हैं, उन्हें तुरंत रोका जा रहा है और चालान बनाया जा रहा है. इसी कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें पुलिस की छवि यह बताकर खराब करने की कोशिश की गई कि, गुना पुलिस ने डेढ़ साल के एक बच्चे का चालान काट दिया.
- ड्राइवर ने बताया डेढ़ साल के बच्चे का नाम
दरअसल वाकया कुछ इस प्रकार है कि एलआईसी के पीछे स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक कार सवार पुराना गल्ला मंडी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अम्बेडकर भवन चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार सवार को रोका और मास्क नहीं लगाने पर चालान बना दिया. ड्राइवर ने पुलिस को गुमराह करते हुए अपने बजाए उसके साथ सीट पर बैठे डेढ़ वर्षीय बच्चे पुरु जैन का नाम बता दिया. पुलिस ने चालान काटते समय आईडी नहीं देखी और बच्चे के नाम का चालान बना दिया.