मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, ज्ञापन सौंपा

गुना में घनश्याम शर्मा नामक व्यक्ति ने एक पोस्ट साझा करते हुए राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति जताई.

जिला कांग्रेस कमेटी
जिला कांग्रेस कमेटी

By

Published : May 19, 2021, 5:10 PM IST

Updated : May 19, 2021, 6:57 PM IST

गुना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. गुना में घनश्याम शर्मा नामक व्यक्ति ने एक पोस्ट साझा करते हुए राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रधानमंत्री से सतर्क रहने की अपील की है. इस अपील के दौरान यह व्यक्ति अपनी भाषा को संयमित नहीं रख पाया और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया.

बदनाम करने का लगाया आरोप.

जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई है. जिला कांग्रेस कमेटी ने वकीलों के साथ जाकर गुना शहर कोतवाली में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि अगर कोरोना संक्रमण काल न चल रहा होता तो वह बड़ा आंदोलन करती.

ब्लैक फंगस के खिलाफ शिवराज सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन

कांग्रेस जनों ने शहर कोतवाली पुलिस को सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई है.

Last Updated : May 19, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details