गुना। राघोगढ़ वन परिक्षेत्र में आदिवासियों ने वन भूमि पर कब्जा कर लिया है. जिसको लेकर आज चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह आज पुरैना हरिपुर चौड़ा खेड़ी पंचायत पहुंचे. जहां उन्होनें वनवासियों को समझाइश दी कि वन हमारे अपने हैं, इनकी रक्षा के लिए हमें आगे आना होगा ना की अतिक्रमण करना होगा. इस दौरान आदिवासियों ने अपनी समस्या विधायक लक्ष्मण सिंह को बताई.
अतिक्रमणकारियों के बीच पहुंचे विधायक लक्ष्मण सिंह, आदिवासियों ने बताई समस्याएं
गुना के राघोगढ़ वन परिक्षेत्र में आदिवासियों ने सरकार की जमीन पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में आदिवासियों को समझाने के लिए उनके बीच चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह पुरैना हरिपुर चौड़ा खेड़ी पंचायत पहुंचे. जहां आदिवासियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई.
जिसके बाद लक्ष्मण सिंह ने कहा कि लोगों के आवास और रोजगार की बात है तो सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं आपके रोजगार के लिए चलाई जा रही हैं. जिनमें आपको रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है. लक्ष्मण सिंह ने वनवासियों को मनरेगा के माध्यम से मजदूरी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोविड-19 के चलते जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार मिल सके. इसके साथ ही आवास की समुचित व्यवस्था करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया.
बता दें कि वन भूमि बीट पगारा मैं वन कक्ष क्रमांक पी 677 में आदिवासियों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसे लेकर विधायक चाचौड़ा लक्ष्मण सिंह के साथ बड़ी संख्या में वन अमला अतिक्रमणकारियों के बीच पहुंचा. विधायक लक्ष्मण सिंह ने अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण करने के कारण जानना चाहा. जिसमें मुख्य समस्या वनवासियों ने रोजगार को लेकर बताएं. आदिवासियों की समस्याओं को जल्द हल करने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है.