गुना। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जयवर्धन सिंह डोंगर के खरीदी केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान खरीदी केंद्र पर तुलाई के लिए परेशान किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए. जयवर्धन सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस खरीदी हुई भाजपा की भ्रष्ट सरकार से गुना सहित पूरे मध्यप्रदेश में किसान भाई परेशान हैं, गेहूं की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन किसानों की उपज की तुलाई समर्थन मूल्य केंद्रों पर नहीं हो पा रही है.
मध्यप्रदेश की भष्ट सरकार से परेशान हैं अन्नादाता, नहीं खरीदी जा रही फसल: जयवर्धन सिंह
गुना जिले के डोंगर खरीदी केंद्र पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए शिवराज सरकार को भ्रष्ट बताया है.
जयवर्धन सिंह के अनुसार किसानों को 15 तारीख को मैसेज मिला है, लेकिन एक-एक सप्ताह में उनकी उपज की खरीदी नहीं हो पा रही है. फिर भी प्रशासन कहता है कि आपका समय खत्म हो गया है. अब हम पुनः मैसेज भेजेंगे, जिसके चलते किसान और परेशान हैं. किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने विभिन्न उपार्जन केंद्रों पर ठंडा पानी, मट्ठा, नमकीन, बिस्कुट की व्यवस्था की है.
ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए जयवर्धन सिंह ने बताया कि ऐसे कई किसान उनके पास आए हैं, जो दस-दस दिनों से उपार्जन केंद्रों पर तुलाई के इंतजार में बैठे हैं और ट्रैक्टर-ट्रॉली का हर दिन का किराया दे रहे हैं. किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा वो जिला प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं कि जो किसान कई दिनों से उपार्जन केंद्र पर इंतजार कर रहे हैं, उनकी तत्काल तुलाई की जाए.
विधायक जयवर्धन सिंह ने खरीदी केंद्रों पर तोल कांटे बढ़ाने की मांग भी की है. जिससे समय पर किसानों की उपज की खरीदी हो पाए. विधायक ने कहा कि खरीदी केंद्रों पर लापरवाही के चलते आगर जिले में 6 दिनों से तुलाई का इंतजार कर रहे एक किसान की मौत हो गई. जिसके चलते जयवर्धन सिंह ने सरकार से मांग की है कि खरीदी केंद्रों पर तंबू लगाकर किसानों को पेयजल एवं खाने की व्यवस्था की जाए.