गुना।मध्यप्रदेश सरकार के क्रियाकलापों के खिलाफ कांग्रेस ने गुना में जंगी धरना प्रदर्शन आयोजित किया. धरना आंदोलन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भाजपाइयों को बेशर्म करार दे दिया. जयवर्धन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि ''भाजपा बौखलाई हुई है. ये उनकी कायरता है जो चोरी छिपे कमलनाथ के पोस्टर लगा रहे हैं. मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर जो रुझान आ रहे हैं उससे भाजपा भयभीत है. लोग परिवर्तन चाहते हैं, अब कमल नहीं कमलनाथ को चाहते हैं.''
व्यापम घोटाले ने तबाह किया युवाओं का भविष्य: जयवर्धन सिंह ने व्यापम के मुद्दे को दोबारा उठाने की बात कहते हुए बयान दिया कि ''व्यापम घोटाले के कारण युवाओं का भविष्य खराब हो गया. अयोग्य और पैसे वालों को भाजपा ने पद पर बैठा दिया. कमलनाथ सरकार में व्यापम घोटाले की जांच शुरू की गई थी, शायद इसलिये भाजपा ने करोड़ों रुपये खर्च कर के विधायक खरीद लिए और कमलनाथ सरकार गिरा दी.''
चीतों की चिंता लेकिन कुपोषित बच्चों की नहीं:जयवर्धन सिंह ने कहा कि ''भाजपा के लोगों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए पोषण आहार में भी घोटाला कर दिया. कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए जो पोषण आहार दिया जाना था उसमें भी हजारों करोड़ों का घोटाला कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ चीतों की भूख मिटाने के लिए हिरण भेज रहे हैं, उनकी चिंता बीजेपी को रहती है. लेकिन कुपोषित बच्चों की भूख की चिंता भाजपा को नहीं है.''