मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयवर्धन सिंह ने भाजपाइयों को कहा बेशर्म, अब 'कमल' नहीं 'कमलनाथ' चाहती है MP की जनता

भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस में आक्रोश है. इसी के चलते गुना में कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विधायक जयवर्धन सिंह ने भाजपा नेताओं को बेशर्म कहते हुए कहा कि ये उनकी कायरता है जो चोरी छिपे कमलनाथ के पोस्टर लगा रहे हैं.

Jayawardhan Singh called BJP leaders shameless
जयवर्धन सिंह ने भाजपाईयों को कहा बेशर्म

By

Published : Jun 25, 2023, 8:24 AM IST

जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

गुना।मध्यप्रदेश सरकार के क्रियाकलापों के खिलाफ कांग्रेस ने गुना में जंगी धरना प्रदर्शन आयोजित किया. धरना आंदोलन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भाजपाइयों को बेशर्म करार दे दिया. जयवर्धन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि ''भाजपा बौखलाई हुई है. ये उनकी कायरता है जो चोरी छिपे कमलनाथ के पोस्टर लगा रहे हैं. मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर जो रुझान आ रहे हैं उससे भाजपा भयभीत है. लोग परिवर्तन चाहते हैं, अब कमल नहीं कमलनाथ को चाहते हैं.''

व्यापम घोटाले ने तबाह किया युवाओं का भविष्य: जयवर्धन सिंह ने व्यापम के मुद्दे को दोबारा उठाने की बात कहते हुए बयान दिया कि ''व्यापम घोटाले के कारण युवाओं का भविष्य खराब हो गया. अयोग्य और पैसे वालों को भाजपा ने पद पर बैठा दिया. कमलनाथ सरकार में व्यापम घोटाले की जांच शुरू की गई थी, शायद इसलिये भाजपा ने करोड़ों रुपये खर्च कर के विधायक खरीद लिए और कमलनाथ सरकार गिरा दी.''

जयवर्धन सिंह ने भाजपाइयों को कहा बेशर्म

चीतों की चिंता लेकिन कुपोषित बच्चों की नहीं:जयवर्धन सिंह ने कहा कि ''भाजपा के लोगों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए पोषण आहार में भी घोटाला कर दिया. कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए जो पोषण आहार दिया जाना था उसमें भी हजारों करोड़ों का घोटाला कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ चीतों की भूख मिटाने के लिए हिरण भेज रहे हैं, उनकी चिंता बीजेपी को रहती है. लेकिन कुपोषित बच्चों की भूख की चिंता भाजपा को नहीं है.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

लाड़ली बहना योजना केवल धोखा: जयवर्धन सिंह ने कहा कि ''भाजपा के लोग इतने बेशर्म और लालची हैं कि जो 400 करोड़ की राशि महाकाल लोक के निर्माण के लिए कांग्रेस शासन में दी गई थी उसमें भी भ्रष्टाचार कर दिया. महाकाल लोक में हल्की सी हवा चलने पर सप्तर्षियों की मूर्तियां बिखर गई.'' मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर भी सवाल खड़े करते हुए जयवर्धन सिंह ने इसे भाजपा का धोखा बताया. जयवर्धन सिंह ने नारी सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित करने का वादा किया.

बीजेपी की B टीम है आम आदमी पार्टी:जयवर्धन सिंह ने आम आदमी पार्टी को भी नसीहत देते हुए कहा कि ''अपनी विचारधारा स्पष्ट करें. आम आदमी पार्टी बीजेपी की B टीम की तरह काम करती है. मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई बड़ा नेतृत्व नहीं है. कांग्रेस को प्रदेश में 'आप' से कोई चिंता नहीं है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details