गुना।जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले भर में संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, आयुष होम्योपैथिक, पतंजलि स्टोर आदि को सख्त निर्देश दिए हैं कि सर्दी, बुखार, जुकाम और खांसी से संबंधित कोई भी व्यक्ति मेडिसिन खरीदता है तो उसकी पूरी जानकारी सार्थक लाइट एप पर अपलोड करें, जिससे प्रशासन को दवा लेने वाले की जानकारी मिल सके.
निजी दुकानों से सर्दी-खांसी की दवा लेने वालों की सार्थक लाइट एप पर मांगी गई जानकारी - guna collector appeal to maintain social distance
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले भर में संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, आयुष होम्योपैथिक, पतंजलि स्टोर आदि को सख्त निर्देश दिए हैं कि सर्दी, बुखार, जुकाम और खांसी से संबंधित कोई भी व्यक्ति मेडिसिन खरीदता है तो उसकी पूरी जानकारी सार्थक लाइट एप पर अपलोड करें.
कलेक्टर ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कुछ मरीजों की मौत इस वजह से हुई है कि वो खुद ही अपने स्तर पर प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज करवाया है, जिसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी गई. इस वजह से जिले में संक्रमण ज्यादा फैल गया और उनकी मौत हो गई. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह की पाबंदी अब मेडिसन विक्रेताओं और इलाज करने वालों पर लगाई है.
नियमों का सख्ती से करें पालन
कलेक्टर ने नगर पालिका अमले को भी हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क लगाए दुकानदार, आम जनता या फल-फ्रूट-सब्जी विक्रेताओं को छोड़ा न जाए, इनके चालान बनाए जाए और लोगों को मास्क भी बांटे जाएं.