गुना।जिले के मिशनरी स्कूल में भारत माता की जय बोलना एक छात्र को भारी पड़ गया. टीचर ने छात्र को 4 पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा सुनाई. वहीं मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन मिशनरी स्कूल पहुंच गए. जहां उन्होंने स्कूल का घेराव कर किया. देखते ही देखते स्कूल के बाहर काफी बवाल हो गया. वहीं स्कूल प्रबंधन के इस रवैये से छात्र के परिजनों और हिंदूवादी संगठनों में काफी आक्रोश है. Student Bharat Mata Ki Jai In Christ Church School) (Guna Christ Church School)
छात्र को जमीन पर बैठने की दी सजा:गुना के क्राइस्ट स्कूल नाम की मिशनरी संस्था में पढ़ने वाले 7वीं कक्षा के छात्र को भारत माता का जयकारा लगाने के नाम पर सजा सुनाई गई. दरअसल, स्कूल में असेम्बली और राष्टगान चल रहा था. इस दौरान एक छात्र ने भारत माता जय का नारा लगा दिया. छात्र भारत माता की जय लगाने पर स्कूल में टीचर जस्टिन ने नाराजगी जाहिर की. वहीं क्लास टीचर ने छात्र से कहा कि ये सब यहां नहीं चलता, तुम अपने घर जाकर भारत माता की जय के नारे लगाना. इसके बाद क्लास टीचर ने छात्र को 4 पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा सुना दी.
भारत माता की जय बोलना छात्र को पड़ा भारी
हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल का किया घेराव: इस घटना के बारे में छात्र ने अपने परिजनों को बताया. जिससे बाद खासा बवाल हो गया. छात्र के परिजन हिंदूवादी संगठनों के साथ मिशनरी स्कूल पहुंच गए. हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल का घेराव कर लिया. हिंदूवादी संगठनों ने मिशनरी स्कूल के अंदर सुंदरकांड किया और भारत माता के जयकारे भी लगाए. देखते ही देखते हंगामा बढ़ता चला गया. वहीं स्कूल के प्राचार्य और महिला शिक्षिका ने छात्र के परिजनों से चर्चा की. शिक्षिका ने माफी भी मांगी. इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने बताया कि छात्र द्वारा अनुशासनहीनता दिखाते हुए असेम्बली के बाद भारत माता के जयकारे लगाए थे, इसलिए छात्र को टीचर ने सजा दी. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने मिशनरी संस्था पर पाकिस्तानी होने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला टीचर पर FIR की मांग की है.
मिशनरी स्कूल में हिंदू संगठनों का विरोध
Shivpuri News: पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, मामला दर्ज
मिशनरी स्कूल पर जमीन कब्जाने का भी आरोप: बता दें मिशनरी स्कूल के अंदर पिछले 6 घंटे तक हंगामा चलता रहा. हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के अंदर भारत माता की जय जयकार के नारे लगाए. बताया जा रहा है कि क्राइस्ट मिशनरी स्कूल पर लगभग डेढ़ बीघा जमीन कब्जाने का आरोप भी है. Student Bharat Mata Ki Jai In Christ Church School) (Guna Christ Church School) (Student Punished In Guna Missionary School)