मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Guna Bus Accident: बस पलटने से 30 मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर, दिवाली मनाने जा रहे थे घर

By

Published : Oct 23, 2022, 9:03 PM IST

गुना जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दो दिनों में एमपी में ये दूसरी बस दुर्घटना है. इससे पहले शुक्रवार की रात रीवा में बस हादसे में 15 की मौत हो गई है. (guna bus accident) (30 laborers injured in bus overturn in guna)

30 laborers injured in bus overturn in guna
गुना में बस के पलटने से 30 मजदूर घायल

गुना।मध्यप्रदेश के गुना में क्षमता से ज्यादा सवारी ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. गुना के कैंट थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हुई यह बस सूरत से कानपुर जा रही थी. गुजरात में काम करने वाले मजदूर इस बस से दीपावली पर अपने घर जा रहे थे. दो दिन में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है. (guna bus accident)

गुना बायपास पर हुआ हादसा: गुजरात से कानपुर की ओर जा रही यह यात्री बस गुना बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. बस पलटने से लगभग 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 4 गंभीर रूप से घायल हैं. इन घायलों में से एक को ग्वालियर रेफर किया गया है. बस पलटने की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला लिया है. सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

शुक्रवार को रीवा में हुआ था हादसा: दो दिनों में मध्य प्रदेश से गुजरने वाली निजी बस की इस तरह की दूसरी दुर्घटना है. शुक्रवार की रात, उत्तर प्रदेश जाने वाली एक बस, ज्यादातर दिवाली के लिए प्रवासी मजदूरों को घर ले जा रही थी, रीवा जिले में पीछे से एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने कहा कि, बस गुना से लगभग 422 किलोमीटर दूर कानपुर की ओर जा रही थी, जब रविवार दोपहर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. (30 laborers injured in bus overturn in guna)

MP: रीवा में सोहागी पहाड़ पर 3 वाहनों की भीषण टक्कर, 15 मजदूरों की मौत, 40 घायल

दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे मजदूर: बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही यह बस एक ढाबे पर रुकी थी, यहां सभी ने खाना खाया. इसके बाद कुछ दूर निकलने पर यह हादसा हो गया. कुछ बस यात्रियों ने आरोप लगाया है कि, बस ड्राइवर नशे में था. यात्रियों ने यह भी दावा किया कि इस 52 सीट वाली बस में 100 से अधिक लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि बस चालक भी घायल हुआ है. सोमवार से शुरू हो रहे दिवाली त्योहार के मद्देनजर, सार्वजनिक और निजी परिवहन में भीड़भाड़ है क्योंकि लोग उत्सव में शामिल होने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने गृहनगर जाने की कोशिश कर रहे हैं. (bus overturn in guna)

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details