गुना।राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है. 25 बिंदुओं के संकल्प पत्र में भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त नगरपालिका देने का वादा किया है. संकल्प पत्र में नगरपालिका क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा का भी जिक्र किया गया है. संकल्प पत्र जारी करने के दौरान जिले के प्रभारी व ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, भाजपा सांसद रोडमल नागर, विधायक गोपीलाल जाटव, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार व वरिष्ठ नेता हीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे. भाजपा हर हाल में दिग्विजय सिंह के गढ़ में सेंधमारी की कोशिश में जुटी हुई है. किसान कांग्रेस नेता दिनेश धाकड़ समेत अन्य लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
संकल्प पत्र में लुभावने वादे: राघोगढ़ में जीतू जिराती ने रोड शो भी किया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) ने नगरपालिका क्षेत्र में प्रचार किया गया. 25 बिंदुओं के संकल्प पत्र में भाजपा ने कई लुभावने वादे किए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने नगरपालिका क्षेत्र के लोगों को मुफ्त पानी देने का वादा किया है. संकल्प पत्र में नगरपालिका क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा का भी जिक्र किया गया है. BJP ने संकल्प पत्र में वादा करते हुए लिखा है कि नगरपालिका क्षेत्र के रहवासियों को टोल टैक्स न देना पड़े इसके लिए पास जारी किए जाएंगे. राघोगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 2 सीएम राइज स्कूल खोलने भी खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया है.