गुना।गुना में शनिवार तड़के पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं एक ड्राइवर की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से पुलिस को काले हिरण के शव भी बरामद हुए हैं. इस घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तीनों पुलिस कर्मी के परिवारों को पर्याप्त मुआवज़ा, उनके सेवानिवृत्त होने के समय तक पूरा वेतन, उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व एक परिजन को शासकीय अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल देने की मांग की है.
फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी शहीद :बता दें कि आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को काले हिरण का शिकार करके ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गुना शहरोक के जंगलों में पहुंची. वहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और एक आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस और शिकारियों में बरखेड़ा और सपा बरखेड़ा के बीच फायरिंग हुई. घटनाक्रम जिस जगह पर हुआ उस जगह पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए 3-4 काले हिरण भी मृत अवस्था में पाए गए. इसके साथ ही कुछ अवशेष मोर के मिले हैं.