मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

राघोगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान करीब 2000 से 3000 लीटर शराब जब्त की गई.

illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 18, 2021, 7:34 PM IST

गुना। जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुरा गांव में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के बड़े जखीरे का भंडाफोड़ किया. यहां पर शराब जमीन के अंदर गाड़ कर रखी गई थी, जिसकी मात्रा लगभग 3000 से 4000 लीटर बताई जा रही है.

इस पूरे मामले को लेकर टीआई मदन मोहन मालवीय ने बताया आज सुबह से ही लगभग तीन दर्जन पुलिस फोर्स और आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें बड़ी मात्रा में लहान को नष्ट किया गया. साथ ही 3000 से 4000 लीटर शराब जब्त की गई.

अवैध शराब जब्त

इससे पहले भी की गई कार्रवाई

बता दें कि, मुरैना मैं जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद गुना पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब को लेकर मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें बीते 3 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई. इससे पहले चाचौड़ा अनुभाग के कुंभराज थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details