गुना। स्वच्छता सर्वेक्षण में गुना को टॉप 10 शहरों की सूची में लाने के लिए जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दिन एसडीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने हाट रोड से लेकर नानाखेड़ी तक के पक्के अतिक्रमण को जमींदोज करने की कार्रवाई की. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अवैध दुकानदारों पर जुर्माना भी ठोका.
अतिक्रमण पर सख्त प्रशासन, जेसीबी से गिराए गए अवैध निर्माण
गुना को टॉप 10 शहरों की सूची में लाने के लिए जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.
अतिक्रमण पर सख्त प्रशासन
स्वच्छता को लेकर सजग नजर आ रहे जिला प्रशासन ने गुना की खूबसूरती को निखारने के लिए मुहिम शुरू कर दी है. इसी क्रम में अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है. गुना के हाट रोड से लेकर नानाखेड़ी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
एसडीएम के निर्देश पर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन ने उन दुकानदारों का चालान काटा, जो दुकान का सामान सड़क पर रख रहे थे.
Last Updated : Nov 28, 2019, 1:59 PM IST