मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर उठी लक्ष्मण सिंह को मंत्री मनाने की मांग, NSUI पदाधिकारियों ने दी इस्तीफे की धमकी - NSUI

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चांचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह को मंत्री मनाने की मांग उठी है. एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने धमकी दी है कि अगर लक्ष्मण सिंह को मंत्री नहीं बनाया गया तो वे अफने पदों से इस्तीफा दे देंगे.

लक्ष्मण सिंह को मंत्री बनाने की बढ़ रही मांग

By

Published : Nov 5, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:33 PM IST

गुना। प्रदेश में जैसे ही कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोर पकड़ती है. वैसे ही मंत्री बनने के लिए दावेदारों के नाम सामने आने लगते हैं. गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लक्ष्मण सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की मांग तेज हो गई है.

लक्ष्मण सिंह को मंत्री बनाने की बढ़ रही मांग
चांचौड़ा के लोगों का कहना है कि लक्ष्मण सिंह कमलनाथ के बाद सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. उनका सियासी अनुभव सरकार के कामकाज में चार चांद लगा देगा. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सीएम ने चांचौड़ा को जिला बनाने का भरोसा दिलाया है. लोगों ने कहा कि चांचौड़ा को जल्द से जल्द औपचारिक रुप से जिला घोषित करने का ऐलान कर देना चाहिए.

पांच बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके लक्ष्मण सिंह का सियासी तजुर्बा 45 साल का हो गया है. इसके बाद भी उन्हें मंत्री नहीं बनाने से उनके समर्थकों को निराशा हाथ लगी थी. लेकिन जैसे ही झाबुआ उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरु हुई वैसे ही लक्ष्मण सिंह के समर्थकों ने उन्हें मंत्री बनाने की मांग शुरु कर दी है. इस बीच एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ने सीधी धमकी दी है, कि अगर लक्ष्मण सिंह को मंत्री नहीं बनाया गया, तो पूरे प्रदेश के एनएसयूआई पदाधिकारी अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे.

Last Updated : Nov 5, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details