गुना।जिला मुख्यालय स्थित जय स्तंभ चौराहे पर जिला भाजपा और महिला मोर्चा ने संयुक्त रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इस मौके पर गुना विधायक गोपीलाल जाटव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी अध्यक्ष पर हुए हमले के बाद कार्यकर्ताओं में गुस्सा, CM ममता का फूंका पुतला - विधायक गोपीलाल जाटव
गुना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमला का विरोध जताया है. गुना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका.
बीजेपी के कैंट मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी सरकार द्वारा इस तरीके से पथराव कराना नीतिगत नहीं है. ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और वहां पर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. दरअसल, बीते दिन पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पर हमला हुआ था.
जिसके विरोध में जिला कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी और महिला मोर्चा ने संयुक्त रूप से गुना विधायक गोपीलाल जाटव की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. साथ ही इस घटना की निंदा की. इस दौरान गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने कहा ऐसी सरकार को केंद्र सरकार बर्खास्त करे.