मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 30 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण

प्रशासन लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत प्रशासन ने 30 बीघा सरकारी जमीन से भू-माफिया का अतिक्रमण हटाया है.

Encroachment removed from 30 bigha land
30 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण

By

Published : Feb 26, 2021, 9:52 PM IST

गुना। जिले में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर कुमार पुरूषोत्‍तम के निर्देशन में भू-माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया, खाद्यान्‍न माफिया और खनिज माफियाओं सहित अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रशासन ने 30 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया.

अतिक्रमण मुक्त कराई गई करोड़ों की सरकारी जमीन

30 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण

अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी अक्षय ताम्रवाल के नेतृत्‍व में भू-माफिया अभियान अंतर्गत तहसील राघौगढ़ के आवन गांव में भू-माफिया गजेंद्र सिंह राजपूत ने अतिक्रमण कर रखा था. प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए 30 बीघा जमीन से अवैध अतिक्रमण हटा दिया. भूमि को मुक्त कराकर शासकीय भूमि का बोर्ड जमीन पर लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details