मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन - प्रजापति समाज

अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर गुना जिले में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ ने ज्ञापन सौंपा है.

All india prajapati kumbhkar federation submitted memorandum
अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 29, 2020, 4:37 PM IST

गुना। अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल होने की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ ने ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही प्रजापति महासभा ने जिला स्तर पर मूर्ति कला केंद्र खोले जाने की भी मांग की है. महासंघ का दावा है कि प्रजापति समाज कई वर्षों से खुद को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की मांग उठा रहा है. इसको लेकर समय-समय पर शासन और प्रशासन स्तर पर आश्वासन ही मिला है, लेकिन अब तक मांगों पर विचार नहीं किया गया है.

प्रजापति समाज के अनुसार मध्य प्रदेश के 41 जिलों में कुम्हार जाति को अजा वर्ग में शामिल करने की मांग उठाई जा रही है. इसी तरह जिला मुख्यालय पर मूर्ति कला केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर प्रजापति समाज द्वारा एक जमीन का प्रस्ताव भी प्रशासन को दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि उक्त जमीन पर मूर्ति कला केंद्र स्थापित किया जा सकता है. इससे न केवल प्रजापति समाज के युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि यह प्रदेश में आकर्षण का केंद्र भी बन सकता है.

ज्ञापन के माध्यम से प्रजापति समाज ने आरोप लगाया है कि सभी जिलों में पदस्थ तहसीलदार समाज के लोगों से अभद्र व्यवहार करते हैं. इसे तत्काल रोका जाना चाहिए. महासंघ के अनुसार अगर कुंभकार समाज के लोग किसी मांग को लेकर तहसीलदारों के पास जाते हैं, तो तहसीलदार उन्हें न्याय दिलाए. इसके अलावा मिट्टी का काम करने वाले लोगों के लिए ग्राम और तहसील स्तर पर कुम्हारगढा बनाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details