मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना: राजस्थान से लाया गया 60 क्विंटल गेहूं जब्त, पीडीएस या अन्य सरकारी संस्थान का होने की आशंका - गुना मंडी प्रबंधन

गुना जिले की कृषि मंडी में मंडी प्रबंधन ने राजस्थान के छबड़ा जिले से लाए गए गेंहू को जब्त कर लिया है. आशंका है कि गेहूं पीडीएस या फिर किसी अन्य सरकारी संस्थान का हो सकता है.

guna agricultural market
राजस्थान से लाया गया 60 क्विंटल गेहूं जब्त

By

Published : Dec 21, 2020, 3:47 PM IST

गुना। राजस्थान के छबड़ा जिले से गुना मंडी में बेचने लिए लाया गया लगभग 60 क्विंटल गेहूं मंडी प्रबंधन ने जब्त कर लिया है. मंडी अधिकारियों को आशंका है कि यह गेहूं पीडीएस या अन्य किसी सरकारी संस्था का था, जिसे आनन-फानन में गुना की मंडी में खपाया जा रहा था. जब्त किया गया गेहूं छबड़ा से दो ट्रॉलियों में भरकर गुना मंडी के एसएस ट्रेडर्स पर लाया गया था. जहां इसकी तौल चल रही थी. इसी दौरान मंडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर और व्यापारी से पूछताछ भी की.

गेहूं लाने वाले ट्रेक्टर चालकों ने बताया कि छबड़ा के किसी व्यापारी ने उन्हें यहां गेहूें लेकर भेजा था. जिस फर्म पर मंडी प्रबंधन ने छापा मारा, वह चेतन ब्रांड के नाम से गेहूं सप्लाई करता था. ऐसे में अचानक बड़ी मात्रा में गेहूं बिना मंडी शुल्क अदा किए क्यों खरीदा जा रहा था, इसको लेकर गड़बड़ी की आशंका है. इसी के चलते मंडी प्रबंधन ने गुना मंडी में स्थित एसएस ट्रेडर्स को सील कर दिया है और गेहूं जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान से गुना मंडी में गेहूं लाने के लिए भारी-भरकम भाड़ा लगता है और दाम में भी ज्यादा अंतर नहीं है. इसलिए आशंका है कि गेहूं पीडीएस या फिर किसी अन्य सरकारी संस्थान का हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details