गुना।मौसम के बदले ही बढ़ती गर्मी का असर साफ नजर आने लगा है. ऐसे में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार हो गया. तापमान का बढ़ना लगातार जारी है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अब कोरोना का असर भी कम हो जाएगा, लेकिन पिछले वर्ष का अनुभव बता रहा है, कि कोरोना पर गर्मी के मौसम का कोई खास असर नहीं हुआ था. बीते साल गर्मी के मौसम में मामले कम होने की बजाए बढ़ गए थे.
सूरज के सितम से सांसत में जिंदगी! 40 डिग्री के पार तापमान - मौसम न्यूज
गर्मियों के मौसम में तापमान का बढ़ना लगातार जारी है. ऐसे में अब तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार हो गया है.
MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,178 नए मामले
तापमान बढ़ने से कम हो सकता है कोरोना
पिछले साल मार्च के महीने में खांसी के मरीज भी बढ़ रहे थे. जानकारों के मुताबिक, कोरोना के मामले बढ़ने का कारण जागरूकता की कमी के साथ-साथ बढ़ती लापरवाही भी है.अगर लोग सावधानी बरतें, तो असर बिल्कुल कम जाएगा. अगर सभी लोग सावधानी बरतेंगे, तो जितनी तेजी से बढ़ा है उतनी ही तेजी से कम भी हो जाएगा. कोरोना से बचने के लिए सिर्फ मास्क लगाना काफी नहीं है. इसके लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखना भी जरूरी है. तापमान के बढ़ने से ठंड में होने वाली बिमारियां कम हो जाएंगी, जिनमें एक कोरोना वायरस भी है.