गुना। मधुसूदनगढ़ वन परिक्षेत्र में वन विभाग के अमले पर दो दर्जन से अधिक वन तस्करों ने हमला कर दिया. खुद को हमलावरों से घिरा देख वनकर्मी वहां से निकल गए. इसके बाद हमलावरों ने तोड़फोड़ भी की. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
2 दर्जन तस्करों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, आरोपियों की तलाश जारी - madhusudangarh
गुना में वनकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है. अवैध सागवान तस्करी को रोकने के लिए पहुंचे वन अमले पर तस्करों ने गोफन से हमला कर दिया, जिसके चलते अमले को उल्टे पांव लौटना पड़ा.
मधुसूदनगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर सागवान की लकड़ियां ले जा रहे हैं. जिसकी सूचना पर तकरीबन रात 8 बजे वन विभाग की टीम ने महुआपुरा गांव के समीप घेराबंदी की, तो बाइक पर सवार दो दर्जन तस्करों ने गोफन से वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिन्हें रोकने के लिए वन अमले ने कई राउंड हवाई फायर भी किए.
वन विभाग के अमले द्वारा हवाई फायरिंग के बावजूद हमलावर लगातार आगे बढ़ते रहे, जिसके चलते वनकर्मियों ने वहां से निकलने में ही भलाई समझी. इस दौरान उड़नदस्ता वाहन कीचड़ में फंस गया, जिसके चलते उसमें सवार वनकर्मियों को दूसरे वाहन में सवार होकर निकलना पड़ा. जिसके बाद मधुसूदनगढ़ पुलिस की मदद से वाहन को वापस लाया गया, लेकिन तब तक आरोपी इसमें तोड़फोड़ कर चुके थे.