मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों का सहारा बनी शिवपुरी नगर पालिका

प्रदेश में गर्मी आते ही चारे की कमी भी आना शुरु हो जाती है, लेकिन ऐसे में शिवपुरी नगर पालिका प्रशासन आवारा गायों को सड़क से गौशाला लाकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था में लगी हुई है.

चारा खाती गाय

By

Published : Mar 28, 2019, 7:23 PM IST

शिवपुरी। गाय को लेकर देश की सियासत में हमेशा से बवाल मचा रहता है. इस बार चुनावी मौसम में भी सियासत के नेता-अभिनेता गाय से दूरी बनाए हुए हैं. गायों को कोई याद नहीं कर रहा.

गायों का सहारा बनी नगर पालिका
लेकिन कभी सियासत का केंद्र रही गायों के लिए शिवपुरी जिले की एक गौशाला सहारा बनी हुई है. गौशाला जिले के लुधावली क्षेत्र में बनी हुई है, जहां गाय पर राजनीति करने वाले नेता तो नहीं आते लेकिन नगर पालिका जरूर आवारा और बेसहारा गायों के लिए सरहानीय कदम उठा रहा है.

प्रदेश में गर्मी आते ही चारे की कमी भी आना शुरु हो जाती है, लेकिन ऐसे में शिवपुरी नगर पालिका प्रशासन आवारा गायों को सड़क से गौशाला लाकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था में लगी हुई है. साथ ही नगर पालिका ने गौशाला की व्यवस्था को इतना दुरस्त किया हुआ है कि गर्मी में भी गायों को हरा चारा दिया जा रहा है.

लुधवानी की इस गौशाला में गायों की देखरेख भी नगर पालिका के बड़े अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details