शिवपुरी। गाय को लेकर देश की सियासत में हमेशा से बवाल मचा रहता है. इस बार चुनावी मौसम में भी सियासत के नेता-अभिनेता गाय से दूरी बनाए हुए हैं. गायों को कोई याद नहीं कर रहा.
सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों का सहारा बनी शिवपुरी नगर पालिका
प्रदेश में गर्मी आते ही चारे की कमी भी आना शुरु हो जाती है, लेकिन ऐसे में शिवपुरी नगर पालिका प्रशासन आवारा गायों को सड़क से गौशाला लाकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था में लगी हुई है.
चारा खाती गाय
प्रदेश में गर्मी आते ही चारे की कमी भी आना शुरु हो जाती है, लेकिन ऐसे में शिवपुरी नगर पालिका प्रशासन आवारा गायों को सड़क से गौशाला लाकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था में लगी हुई है. साथ ही नगर पालिका ने गौशाला की व्यवस्था को इतना दुरस्त किया हुआ है कि गर्मी में भी गायों को हरा चारा दिया जा रहा है.
लुधवानी की इस गौशाला में गायों की देखरेख भी नगर पालिका के बड़े अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है.